






बीकानेर। देशी शराब के ठेके के पिछले गेट का कूंटा तोड़ शराब लेने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूकनदीन पुत्र गफूर खां ने मामला दर्ज कराया है कि वार्ड न. 17 में मेरा देशी शराब का ठेका है। रूकनदीन ने बताया कि सिकन्दर, शौकत व अज्ञात कार चालक आए और मेरे शराब के ठेके के पीछे वाले गेट का कूंटा तोड़कर शराब की पेटियां कार में डालकर ले गए। इस पर नयाशहर थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।