ठेके का ताला तोड़ा और ले गए शराब…

Robbery in store, CCTV was also stolen
Spread the love

बीकानेर। देशी शराब के ठेके के पिछले गेट का कूंटा तोड़ शराब लेने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूकनदीन पुत्र गफूर खां ने मामला दर्ज कराया है कि वार्ड न. 17 में मेरा देशी शराब का ठेका है। रूकनदीन ने बताया कि सिकन्दर, शौकत व अज्ञात कार चालक आए और मेरे शराब के ठेके के पीछे वाले गेट का कूंटा तोड़कर शराब की पेटियां कार में डालकर ले गए। इस पर नयाशहर थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply