सरपंच गोदारा परिवार ने की एक अनूठी पहल

Sarpanch Godara family took a unique initiative
Spread the love

बीकानेर। कतरियासर सरपंच रामदयाल गोदारा के परिवार ने इस महामारी के दौर में एक अनूठी पहल करते हुए एक मिसाल कायम की है। सरपंच रामदयाल गोदारा पुत्र नरसीराम गोदारा व भाई कृष्ण कुमार गोदारा ने विचार विमर्श करते हुए लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मंदी को देखते हुए स्वयं की सभी दुकानों का किराया माफ करने का फैसला लिया है। उनके इस फैसले से 11 दुकानदारों को राहत की सांस मिली है। रामदयाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी कारोबार ठप है ऐसे में दुकानों का किराया भरना बेहद ही मुश्किल है। किराएदार इस आर्थिक मंदी के दौर में किराये को लेकर अपने आप को असहज सा महसूस करता है। ऐसे में हम सभी उन किरायेदारों का किराया माफ कर कोविडकाल के दौरान उनके जीवन में आ रही थोड़ी परेशानियों का हल कर सकते है। कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि हमारी हंसेरा व रामपुरा बस्ती सहित 11 दुकानों का किराया माफ किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply