






बीकानेर। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को सफाईकर्मी का अभिनंदन किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार को मंच का यह 21वां स्थापना दिवस था। प्रतिवर्ष 5 मई को भारत-तिब्बत सहयोग मंच का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस महामारी के संकटकाल में लॉकडाउन के नियमों की पालना करते हुए स्थापना दिवस पर सफाईकर्मी का शॉल ओढाकर व राहत सामग्री भेंट कर अभिनंदन किया गया।