बीकानेर में बच्चों से भरी हुई स्कूली बस पलटी, 12 बच्चें हुए घायल

School bus full of children overturned in Bikaner, children injured
Spread the love

बीकानेर। गुरूवार सुबह अचानक बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार बच्चों के चोटें आई है। जिन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। यह घटना बीकानेर जिले के बज्जू के आरडी 860 की है। इस हादसे में 9 लडक़े व 3 लड़कियों के चोटें आई है। इसके साथ एक परिजन भी इस बस में सवार था जिसे भी चोटें आई है। जानकारी के अनुसार बज्जू से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर आरडी 860 में यूनिक पब्लिक स्कूल के बच्चे हमेशा बस से ही स्कूल जाते हैं। ये बच्चे गुरुवार सुबह भी तैयार होकर बस में बैठे थे। रास्ते में बस अचानक पलट गई। इससे बस में बैठे सभी बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। बस में लगी लोहे की कुर्सियों व हैंडल से बच्चों के चोट लग गई। शरीर पर जगह-जगह कट लगने से खून भी बहा। इन बच्चों को तुरंत बज्जू के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स व नर्सिंग कर्मियों ने तुरंत उनका इलाज किया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही परिजनों में भी हडक़ंप मच गया। बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और बाद में अस्पताल गए। अपने बच्चों को सही हालत में देखकर राहत की सांस ली। अभी बच्चों का इलाज चल रहा है, किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। हालांकि जांच का काम अभी चल रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.