


बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्कूली छात्र की नहर में डूबने से मौत के मामले में परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मोर्चरी के बाहर धरना दिया है। परिजनों द्वारा 25 लाख रुपए मुआवजा व सरकारी नौकरी तथा दोषी स्कूल स्टॉफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मांगे नहीं मानने पर धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। धरने पर बैठे शिवबाड़ी निवासी लालचंद ने परिवाद के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि उसका बेटा मूलचंद आज सुबह करीब सवा सात बजे आईजीएनपी स्कूल बीकानेर में मैच खेलने के लिए गया। परिवादी ने महिला पीटीआई पर आरोप लगाते हुए बताया कि सभी को समय पर पहुंचने के लिए कहा गया था लेकिन पीटाआई खुद ही नहीं पहुंची। परिवादी ने बताया कि ऐसे में सभी बच्चे हुंसगसर हैड पर पहुंच गए। जहां पर उसके बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। परिवादी ने महिला पीटीआई व सम्बंधित स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं थानाधिकारी महेन्द्र दत्त ने बताया कि छात्र हुंसगसर हैड़ पर नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गयी।
स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज
बीछवाल थाना क्षेत्र में हंसगसर हैड नहर में बच्चे के डूब कर मृत्यु पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। परिवादी अंबेडकर कॉलोनी, बीकानेर निवासी लालचंद पुत्र मेघराज नायक ने बताया की मेरा पुत्र मूलचंद 14 सितंबर को सुबह 7.15 पर आईजीएनपी स्कूल में मैच खेलने के लिए गया था, लेकिन पीटीआई मैडम वहां नही पहुंची थी। काफी देर इंतजार करने के बाद सभी बच्चे हुंसगसर हैड नहर चले गए। जहां पर मूलचंद की डूबने से मृत्यु हो गई।