


बीकानेर। गत दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक को लेकर चल रहा आंदोलन आज समाप्त हो गया है। इसको लेकर संयुक्त निदेशक जाटोलिया ने पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य को जूस पिलाकर भूख हड़ताल तुड़वाई। पिछले तीन दिनों से स्कूल के आगे पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने धरना व भूख हड़ताल शुरू की। उनकी दो मांगों यह थी कि दफ्तरी चौक स्थित स्कूल को 100 मीटर की परिधि में खोलने व स्कूल के लिए शिक्षा विभाग हाईकोर्ट में अपील दायर करें। आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने दोनों मांगों पर सहमति दे दी है। अब जल्द ही शिक्षा विभाग हाईकोर्ट में अपील दायर करेगा साथ ही आसपास के क्षेत्र में स्कूल को संचालित किया जाएगा। इस संघर्ष में साथी रहे वरिष्ठ कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, भाजपा नेता दुर्गा शंकर आचार्य, कमल आचार्य, कांग्रेस के दबंग नेता आनंद जोशी, भाजपा के मालचंद सुथार, बी.ड़ी. आचार्य, नरेंद्र आचार्य लाला, शेखर आचार्य, चतनपुरी रामेश्वर रांकावत, दीपा महाराज, विजय स्वामी, योगेश किराडू, रामदेव आचार्य, सुनील रामावत, महेंद्र अचार्य, बाबूलाल सुथार, बाल ठाकरे आचार्य, भरत व्यास, मुकुल आचार्य, व मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दोनों अनशन कारियों के संघर्ष को सराहा, और संघर्ष के जीत पर खुशी जाहिर की।