


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने आज आदेश जारी कर बताया है कि जिले में गत दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सामान्य जन जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। वर्तमान स्थिति व मौसम विभाग की आगामी चेतावनी को देखते हुए श्रीगंगानगर शहर की समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों को आगामी आदेशों तक बंद किया जाता है।