


बीकानेर। कोरोना के चलते हाल फिलहाल स्कूलें बंद हैं। बंद स्कूल के चलते बीकानेर की सार्दुल स्पोटर््स स्कूल को एक व्याख्याता इन दिनों सजाने व संवारने में जुटा है। सुनील दत्त रंगा इसी स्कूल में चित्रकला व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। इसने अपनी मेहनत व लगन से सार्दुल स्पोटर््स स्कूल की गैलरी को चित्रों के माध्यम से आर्ट गैलरी में बदल दिया है। इन्होंने स्कूल की दीवारों पर 18 पेंटिंग बनाकर स्कूल की कायाकल्प कर दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी प्रेरणा स्कूल के प्रधानाचार्य जुगलकिशोर हर्ष, उप प्रधानाचार्य अजयपाल सिंह व आवासीय गृहाधिपति मोहनलाल जीनगर से मिली है।