


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के घर के आगे खड़े स्कूटर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने व महिला से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर परिवादी ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना फड़बाजार स्थित शेखों की ताजिया की चौकी के पास की है। यह वारदात गत 12 जून को 11.15 से 13 जून अलसुबह 3.15 के बीच की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मेरे घर के सामने रखे पाटे को सड़क पर पटक दिया और बाहर खड़े स्कूटर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मेरी पत्नी के साथ अश्लीलता की व जान से मारने की धमकियां भी दी। इस सम्बन्ध में परिवादी ने मुकेश मोदी, मोहब्बत अली, संजु कबाड़ी, फारूख शेख, अकरम शेख, मुखत्यार शेख, गोपी शेख, अशलम शेख, जाफर शेख व फारूख की पत्नी शहनाज बानो व 15-20 महिलाओं व पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक संजय सिंह कर रहे है।