


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीती रात को हुए सडक़ हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादस बीती देर रात को सदर पुलिस थाना क्षेत्र में हाइवे 62 पर हुआ। जहां स्कार्पियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में पीछे जा घुसी। हादसे में स्कार्पियों सवार तीन जनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों का पीबीएम अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें हरियाणा के कैथल निवासी सोनू (35), सिरसा निवासी श्याम बाबू (19) व साहिल (18) है। जबकि गंभीर रूप से घायल सिरसा निवासी कैलाश (30) का पीबीएम में इलाज चल रहा है। दूसरे घायल को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि सोनू गाड़ी चला रहा था। पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। जिससे स्कार्पियो गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।