


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के लोडेरा गांव के स्टैण्ड़ पर एक गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गांव लोडेरा के स्टैण्ड़ पर बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कोर्पियो गाड़ी भी अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और गंभीर घायल बाइक सवार युवक को सरकारी अस्पताल में लाया गया। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार लोगों को अधिक चोट नहीं लगी।