


बीकानेर। जिले के श्रीकोलायत थाना क्षेत्र में बीती रात चुनावी रैली से वापिस लौट रही एक स्कॉर्पियों पलट गई। इस हादसे में दो जने घायल हो गए। जिसमें एक का प्राथमिक उपचार किया वहीं दूसरे को पीबीएम रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार चुनावी रैली से सोमवार शाम को रणजीतपुरा की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो गाडी बज्जू से 10 किमी पहले बीकानेर की तरफ सडक़ पर अचानक आए आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पलटी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। गाड़ी चालक ने पशु को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते सडक़ पर पलटे खाने के बाद सडक़ पर विद्युत लाइन के टावर से टकरा गई जिससे गाड़ी वापस सही स्थिति में खड़ी हो गई। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। पीछे से कोलायत रेली से वापस आ रही अन्य गाडिय़ों ने दुर्घटना स्थल पर स्कॉर्पियो में सवार लोगों को बज्जू सीएचसी पहुंचाया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद एक व्यक्ति को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। गाड़ी में सवार अन्य लोगों में से एक का बज्जू सीएचसी में उपचार के बाद छुट्टी दे दी जिनके मामूली सी चोटें आई थी।