


बीकानेर। बीकानेर के सीएमएचओ कार्यालय में बाहरी व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य भवन के कार्मिक के साथ हाथा पाई व आवश्यक कागजात ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर कार्मिकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को राजस्थान राज्य कार्मिक महासंघ के बैनर तले कार्मिकों ने रोष प्रकट किया। मुतबिक वरिष्ठ सहायक दीपक गोदारा के साथ कल स्वास्थ्य भवन में घुसकर मारपीट की, भद्दी गालियां निकाली तथा मेज पर पड़ी फाइलों को नीचे फेंक दी और आवश्यक कागज अपने साथ ले गया। उस वक्त वहां महिला कार्मिक भी काम कर रही थी। ऐसा करने वाले का नाम रवि आचार्य बताया जा रहा है।