


बीकानेर। बीकानेर में अब कोरोना का प्रकोप इस कदर बढऩे लगा है कि अब लोगों की जान पर बन आई है। मौत का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 14 घंटो में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। अभी-अभी एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत होने की खबर सामने आई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि यह पॉजिटिव दिल्ली के मुजफ्फरनगर का निवासी है। जिसका दिल्ली से बीकानेर काफी आना जाना है। यह पॉजिटिव रोगी 57 वर्षीय पुरुष है। जो मुक्ताप्रसाद में किराये के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर के बाथरूम में फिसल जाने से एक कोरोना से संक्रमित रोगी की मौत हो गई है। सुबह 8 बजे के लगभग यह घटना घटित हुई है।