


बीकानेर। कोविड-वैक्सीनेशनल का प्रथम चरण समाप्त हो गया है तथा दूसरे चरण गुरुवार से शुरू हो गया है। बता दें कि प्रथम चरण में कोरोना के प्रथम चरण के वॉरियर्स यानी हेल्थ वर्करों का टीकाकरण किया गया था। किंतु अब दूसरे चरण में अन्य विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को बीकानेर की पीबीएम चिकित्सालय में संभगीय आयुक्त बीएल मेहरा व जिला कलक्टर नमित मेहता ने भी टीका लगवाया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन से घबराने की जरूरत नहीं है। अपने खुद को, परिवार, समाज, जिले, राज्य व पूरे देश को इस कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्त करने के लिए उन्होंने आगे आकर कोरोना वैक्सीनेशन करवाए जाने की अपील की।