


बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट दुष्कर्म पीडि़ता ने एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म की घटना 9 मई की है। मामले की जांच कर रहे नोखा सीओ भवानी सिंह इन्दा ने बताया कि रिपोर्ट में बताया कि पीडि़ता नोखा के नवली गेट से अणखीसर जाने वाली बस में बैठी थी। आरोप है कि इस में सवार आरोपी उसको बातों में उलझाकर सूनसान स्थान पर लेकर गए। जहां आरोपियों ने बारी-बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी उसके गहने छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने दुष्कर्म पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।