


बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है युवती मेरी भतीजी को भगा कर ले गया तथा साथ में रुपये व सोने के जेवरात भी लेकर गया है। देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देशनोक में रहने वाले राजूदान पुत्र नरुदान ने जोधपुर के खुडियाला में रहने वाले युवक कैलाशदान पुत्र महेशदान चारण ने मेरी भतीजी को बहला- फुसलाकर भगा कर ले गया। मेरी भतीजी को युवक ने बहकाया दिया जिससे लड़की ने जाते समय 90 हजार रुपये व घर में रखे 5 तोला सोने के जेवरात लेकर गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच रणजीत सिंह को दी गई है।