


बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में जैसलमेर-श्रीगंगानगर बाईपास स्थित कावानी चौराहे पर एक ट्रेलर को रोककर तलाशी लेने पर बड़ी तादाद में नशीली दवाईयां बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि के समय नाल पुलिस के विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में कावनी चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रेलर को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान टे्रलर से तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो उसके नीचे से 1,34,500 नशीली टेबलेट्स बरामद की गई। इस पर मंगलाराम पुत्र हरलालराम विश्रोई व विष्णु कुमार पुत्र भंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।