


बीकानेर। राजस्थान बोर्ड 10वीं की पुस्तक में महाराणा प्रताप के इतिहास को लेकर आज बरजांगसर ब्लॉक स्तर अधिकारी को गांव के युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। महेन्द्र बरजांगसर ने बताया दसवीं की इतिहास पुस्तक में मेवाड़ के वीर शिरोमणि प्रताप के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। आज जितनी निंदा की जाए कम है। शिक्षा विभाग इसे हल्के में ना लें। समय रहते इतिहास की पुस्तक में संशोधन किया जाए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, बाबू सिंह, ओम सिंह, अनूप सिंह, सुखबीर सिंह, भैरो सिंह, वीर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।