






बीकानेर। लॉकडाउन के चलते तम्बाकू की बिक्री पर बैन होने के बावजूद जर्दा, गुटखा व अन्य तम्बाकू युक्त पदार्थों की कालाबाजारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गंगाशहर पुलिस ने गश्त के दौरान दो जगह कार्रवाई करते हुए अलग-अलग दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तम्बाकू युक्त पदार्थ जब्त किए। गंगाशहर थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि युको बैंक के सामने वाली गली में गुटखों की अवैध बिक्री हो रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से सिपानी मोहल्ला पुरानी लाईन गंगाशहर के २५ वर्षीय आशीष सुराणा पुत्र गौतम सुराणा तथा म्दर्स एकेडमी रामदेव नगर के पास कार्रवाई करते हुए मालियों का मौहल्ला किसमीदेसर के २३ वर्षीय गणेश माली पुत्र हरीराम गहलोत को गिरफ्तार किया। इस दोनों पर महामारी अधिनियम के तहत् मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।