


बीकानेर। वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा का गुरुवार को जयपुर में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिन से कोरोना से पीडि़त थे और जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। श्यामजी पिछले कुछ महीनों से सीएम अशोक गहलोत के कार्यालय में काम कर रहे थे। बीकानेर में दोनों बड़े समाचार पत्रों की नींव रखने वाले श्याम शर्मा कुछ साल पहले ही जयपुर से बीकानेर आ गए थे और बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय में परामर्शक के रूप में कार्य शुरू किया था। ऐसे में उन्हें वापस जयपुर जाना पड़ा। इस बार उनका जयपुर निवास सुखद नहीं रहा। पिछले दिनों मु यमंत्री कार्यालय में जिन लोगों को कोरोना हुआ था, उनमें श्याम शर्मा भी शामिल थे। उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था, बाद में आरयूएचएस में रैफर कर दिया गया। कई दिनों तक जिंदगी के लिए लडऩे के बाद गुरुवार को वे ये लड़ाई हार गए। उन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में काम किया था। हाल ही में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) को पुर्नस्थापित करने में बड़ा योगदान रहा। पिछले साल संपन्न बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव में भी महत्ती भूमिका निभाई थी। उन्होंने बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकारों को स मानित करने के लिए अपने स्तर पर विशेष शुरूआत भी की थी। बीकानेर प्रेस क्लब ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान( जार) ने वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। शर्मा का गुरूवार को जयपुर में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से इलाज के लिए जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने कहा कि शर्मा खुशमिजाज व जिन्दादिल इंसान थे। उनकी लेखनी में परिवक्वता थी। एनयूजेआई सदस्य व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी ने कहा कि मूलत: बीकानेर के निवासी शर्मा ने राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, थार अधिकार समेत अनेक समाचार पत्रों में सेवाएं दी। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। जार के महासचिव अजीज भुट्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण राघव, मोहम्मद अली पठान, उपाध्यक्ष विक्रम जागरवाल, विभिन्न सदस्यों, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी शर्मा के निधन पर अपनीं संवेदनाएं व्यक्त की हैं।