






बीकानेर। कार्यालय गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर में सोमवार को होमगार्ड जवान सुरेश कुमार एवं उनके सहयोगी धनंजयपाल, श्रवण स्वामी, गणेश स्वामी एवं ब्रिज गोपाल द्वारा सैनेटाइजर मशीन भेंट की गई। जिसका उद्घाटन कमांडेंट गणपत सिंह नरूका ने किया। इस मौके पर कमांडेंट ने कोरोना महामारी के चलते जवानों की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर मशीन भेंट करने के लिए सुरेश कुमार एवं उनके सहयोगी साथियों का आभार जताया। इस मौके पर गृह रक्षा मु यालय जयपुर द्वारा हॉट स्पॉट एरिया में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों के लिए भिजवाए गए मार्क्स एवं सैनिटाइजर जवानों को वितरित किए गए। इस मौके पर कंपनी कमांडर धर्म सिंह बांकावत, कंपनी कमांडर चंद्र सिंह, प्लाटून कमांडर अमर सिंह, वेद प्रकाश, ओमप्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी गौरी शंकर, कनिष्ठ लेखाकार अंगद सांखला, कनिष्ठ सहायक लाल खान आदि उपस्थित रहे।