


कोरोना काल में संघ की ओर से किए गए सेवा कार्य संकलित
बीकानेर। पाथेय कण के सेवा विशेषांक का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रानी बाजार स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख सुरेश चंद्र, विभाग संघचालक टेकचंद बरडिय़ा और विभाग कार्यवाह गोमाराम जीनगर ने किया। संघ के विभाग प्रचार प्रमुख अमरीष कृष्ण ने बताया कि विशेषांक में कोरोना काल में संघ के स्वयंसेवकों एवं विविध संगठनों द्वारा देशभर में किए गए सेवा कार्यों की जानकारी संकलित की गई है। इस अवसर पर सुरेश चंद्र ने कहा कि अंक प्रकाशित होने तक प्राप्त जानकारी के अनुासर संघ के 3 लाख से अधिक स्वयंसेवकों ने 55 हजार से अधिक स्थानों पर सेवा कार्य किए। इस दौरान 2 करोड़ 25 लाख भोजन पैकेट व किट वितरित किए गए। वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 18 लाख लोगों को काढ़ा पिलाया गया। इसी प्रकार 13 हजार 500 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के लिए आवास एवं रोजगार की व्यवस्था की गई। राजस्थान में हजारों गांवों में ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाया गया तथा 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की गई। प्रशासन को जनशक्ति की कमी के समय अपेक्षित सहयोग एवं समन्वय किया गया। उन्होंने कहा कि पाथेय कण के वर्तमान अंक में इन सभी सेवाकार्यों का संकलन किया गया है। यह अंक संग्रहणीय है और आमजन के लिए प्रेरणास्त्रोत है।