


बीकानेर। राजस्थान में बार-बार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव का सिलसिला भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर के चलते मंगलवार को दोपहर बाद अथवा रात के समय पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ आ सकता है। इस दौरान हवा की गति 40-50 किलामीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। वहीं इसके साथ ही इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इस सिस्टम का असर बुधवार को समाप्त होगा. उसके बाद एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा। इससे तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों के लिए कुछ सुझाव भी दिये हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में किसानों को यह सलाह दी जाती है कि जो फसलें कट कर तैयार हो चुकी है या खलिहान में अभी भी पड़ी है उसका सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।