


बीकानेर। 55 वर्ष शरहद पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए बीकानेर के वीर सपूत व शहीद मेजर पूर्णसिंह की शहादत का स्मण करते हुए मेजर पूर्णसिंह सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर आज पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहादत दिवस के अवसर पर शहीद मेजर पूर्णसिंह सर्किल स्थित उनकी प्रतिमा पर आयोजित हुए कार्यक्रम में गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा, क्षत्रिय सभा बीकानेर, बीकानेर रेजिमेंट, सेना के अधिकारियों, सेना के जवानों, राजनीतिज्ञों साहित्यकारों, कवि, बीकानेर के नागरिकों ने उनकी शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र व पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, बजरंग सिंह, श्रवण पालीवाल सहित सेना के अधिकारी, जवान आदि अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर बीकानेर के सशस्त्र जवानों ने शहीद मेजरपूर्ण सिंह को सशस्त्र सलामी दी।