


बीकानेर। सोशल मीडिया पर वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी में हथियारों सहित पोस्ट शेयर करने की होड़ सी मची है। इस पर लगाम कसने के लिए पुलिस ऑपरेशन क्लीन के तहत् लगातार कार्रवाई भी कर रही है। बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ में दो युवकों द्वारा हथियारों सहित पोस्ट शेयर करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने अपनी टीम के साथ सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने पर थाना क्षेत्र के चक 6 डीएल खरवारा निवासी नरसीराम व हरिराम को गिरफ्तार किया गया।