


बीकानेर। बीकानेर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अलग स्वीकृति मिलने के साथ ही वहां संचालित हो रहे कोविड-19 को शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसएस राठौड़, पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही ने कोविड-19 अस्पताल व पीबीएम के जनाना अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिरोही ने बताया कि कोविड हॉस्पीटल को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर वर्तमान में सुपर स्पेशलिटी भवन में संचालित हो रही व्यवस्था को पीबीएम की जनाना वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।