






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी दुकान जाते समय बीच रास्ते में रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय चौधरी ने आरोप लगाया है कि अपने दोस्त के साथ पुराने बीएसटीसी कॉलेज के पीछे स्थित अपनी दुकान जा रहा था तभी अचानक राकेश सारण, रमेश सारण, किसन सुथार, बृम्हा सियाग, राहुल राज आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान बंगलानगर क्षेत्रवासियों ने बीच-बचाव किया तब आरोपी भाग निकले। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।