दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना पड़ रहा है महंगा

Spread the love

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के मद्देनजर अब प्रशासन ने भी स त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। बुधवार को नगर निगम दल ने कोविड प्रोटोकॉल की पालना के तहत पंचशती सर्किल क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठान में कार्रवाई कर प्रतिष्ठान में साामन की बिक्री कर रहे और ग्राहकों के मास्क लगा नहीं होने, सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने पर कार्रवाई की और अस्थायी रूप से प्रतिष्ठान को सील कर दिया। निगम राजस्व निरीक्षक जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में पहुंचे निगम दल ने कार्रवाई कर नियमानुसार शास्ति भी लगाई। राजस्व निरीक्षक के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल की पालना के तहत निरीक्षण के दौरान पाया कि पंचशती सर्किल क्षेत्र स्थित शू बैंक प्रतिष्ठान में सैल्समैन और मौजूद ग्राहकों ने मास्क नहीं लगा रखे थे। सोशल डिस्टेंस की भी पालना नहीं कर रखी थी। सैल्समैन बिना मास्क सामान बेच रहे थे। कोविड प्रोटोकॉल के तहत समझाईस की गई व अस्थायी रूप से प्रतिष्ठान को सील भी किया गया है। निगम दल में स्वच्छता निरीक्षक अशोक व्यास, हितेश यादव, अनिल तंवर, बुलाकी सियोता, बुलाकीदास व्यास सहित निगम कर्मचारी किशन व्यास, विनोद स्वामी, अनुज चांवरिया, इन्द्रचंद चांगरा और होमागार्ड के जवान मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In crime [plice

Leave a Reply