


बीकानेर। युवती की शादी होने के कुछ समय बाद ही आरोपी उसको ससुराल से बहलाफुसला भगा ले गया और उसके साथ रहने लगा। आरोप है कि उसने युवती को इतना अधिक परेशान व उसके साथ मारपीट की कि तंग व परेशान होकर युवती ने मौत को गले लगा लिया। दरअसल, मामला बीकानेर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र का है। इस संदर्भ में मृतका के भाई उदासर निवासी अनिल नाई पुत्र हंसराज नाई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन भावना की 23 नवम्बर 2015 को धर्मपाल के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी गोपीराम पुत्र भूराराम उसकी बहन को ससुराल सूरतगढ़ से बहलाफुसला कर भगा ले गया। पिछले तीन सालों से उसकी बहिन व आरोपी भूराराम रोशनीघर चौराहा स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे थे। आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। आरोपी की प्रताडऩा से तंग व परेशान होकर भावना ने मंगलवार रात को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।