


बीकानेर। जिले में कोरोना की थमती रफ्तार को देखकर महसूस होने लगा है कि अब जल्द ही जिला कोरोना मुक्त होगा लेकिन अभी भी हमें सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। रविवार सुबह महज 17 पॉजिटिव केस मिले हैं। आने वाले दिनों में दिनभर में पॉजिटिव का आंकड़ा सिंगल डिजीट में आ सकता है। बीकानेर में एक्टिव केस भी अब काफी कम हो गए। शनिवार को बीकानेर में महज 740 एक्टिव केस रह गए। वहीं पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या भी कम हो रही है। पीबीएम सहित सभी हॉस्पिटल्स में भर्ती रोगी अब 265 रह गए हैं। पहले यह संख्या एक हजार से अधिक थी। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर्स पर 13 और होम क्वारैंटाइन 462 रोगी है। शनिवार को ही 219 संक्रमित ठीक हो गए। इतना ही नहीं बीकानेर में मौत के आंकड़े भी धीरे धीरे कम हो रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर पीक पर रहने हुए चिकित्सा विभाग हर रोज पंद्रह मौत बता रहा था लेकिन अब यह आंकड़ा सिमटकर दो-तीन तक रह गया है।
एक बच्चा भी पॉजिटिव
बीकानेर में शनिवार को सैपल देने वाले करीब साढ़े सात सौ टेस्ट में छह साल के करणी नगर के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक सत्रह साल का युवक भी पॉजिटिव है। पीबीएम कोविड ओपीडी में 140 टेस्ट में महज 3 पॉजिटिव केस हैं। इसके अलावा अक्कासर में एक, श्रीडूंगरगढ़ में एक, बीकानेर सैटेलाइट में पांच, नापासर में दो, नाल एयरफोर्स में दो, गंगाशहर सैटेलाइट में तीन पॉजिटिव केस है।
बाहरी फिर लाएंगे कोरोना
रेल मार्ग से बीकानेर आ रहे यात्रियों ने ही पिछली बार बीकानेर में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस बढ़ाये थे। अब जब बीकानेर में कोरोना खत्म होने के कगार पर है तब रेलवे स्टेशन के सैंपल में फिर पॉजिटिव आ रहे हैं। शनिवार को रेलवे स्टेशन पर लिए गए सैंपल में 30 से ज्यादा अंडर प्रोसेस है। इनमें आधा दर्जन से अधिक पॉजिटिव आ सकते हैं।