


बीकानेर। बीकानेर संभाग समेत प्रदेश में अनेक स्थानों पर आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे हैं। बुधवार को सीकर में तेज बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया। फतेहपुर में चने के आकार के ओले गिरे। मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में हनुमानगढ़ के नोहर और गंगानगर एरिया में तूफानी बारिश के साथ ओले भी गिरे। नोहर में सबसे ज्यादा 40 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई। झुंझुनूं, सीकर, अलवर, करौली समेत अन्य जिलों में मंगलवार को बारिश हुई।