


बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक मोटर साइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। इस आशय का परिवाद पुगलियों की गली दम्माणियों का चौक क्षेत्र निवासी द्वारकादास जोशी पुत्र सुखदेव जोशी ने पुलिस को दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार तकरीबन 11 बजे वह अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 07-4एम 7872 से गंगाशहर माहेश्वरी भवन तेरापंथ भवन के सामाने वाली गली में गया था। जब वापस लौटा तो उसकी बाइक नदारद मिली। उसने बताया कि मोटर साइकिल की चाबी उसके पास है।