


बीकानेर। महेश्वरी सदन में रोटरी क्लब मिड टाउन वह जिला माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क रोग निदान एवं मार्गदर्शन कैंप का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक शशि बिहानी एवं आशीष चुराने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस शिविर का उद्घाटन मुख्य रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर निशा शेखावत आगामी प्रांत पाल जिला 3053 , विशिष्ट अतिथि रोटेरियन राजेश राजेश चूरा, रोटेरियन शशि मोहन मूंदड़ा रोटेरियन घनश्याम रामावत जिला माहेश्वरी महिला समिति सचिवविभा बिहानी माया चांडक रोटेरियन मिटाउन अध्यक्ष गिरिराज जोशी सचिव नवरत्न अग्रवाल श्री लाल चांडक आदि ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश वी भारत माता की पूजा के साथ प्रारंभ किया।
इस शिविर से जुड़े सक्रिय सहयोगी ओम प्रकाश बियानी उर्फ मुन्ना बियानी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस शिविर में लगभग 215 रोगियों के रोगों की जांच कर रोगियों को उचित परामर्श देते हुए उनके निवारण हेतु उपचार बताया गया।
इस सिविल में जहां एक और स्थानीय लोगों ने अपने रोगों का निदान हेतु परामर्श प्राप्त किया वही अन्य क्षेत्र जैसे नोखा पंचू नापासर श्री डूंगरगढ़ लूणकरणसर आदि क्षेत्रों के लोगों ने भी पहुंचकर अपने रोगों के उपचार हेतु डॉक्टर से उचित परामर्श प्राप्त किया।
इस कैंप से जुड़े अन्य सक्रिय कार्यकर्ता पवन कुमार राठी ने बताया कि आज के इस शिविर में मुख्य रूप से जिन डॉक्टरों ने अपनी ओर से विशेष परामर्श प्रदान किया उनमें मुख्य रूप से रोग विशेषज्ञ आज के शिविर में मुख्य रूप से जिन डॉक्टरों ने अपनी ओर से विशेष परामर्श प्रदान किया उन्हें मुख्य रूप से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर Viral गोडलिया, डॉ विक्रम शाह के सहयोगी डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉ राज लिंबानी ,कैंसर सर्जन डीआर धावल ,ठक्कर ,डॉ अजहरुद्दीन जनरल सर्जन, डॉ नवेंदु रंजन स्पाइन सर्जन ,आदि ने प्रमुख रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की।
आज की इस शिविर में जहां एक और रोगियों के पंजीकरण में मुख्य रूप से नवरत्न अग्रवाल, पवन कुमार राठी ,विभा बिहानी, माला लखोटिया ,शशि बियानी, ओम प्रकाश बियानी , आलोक थिरनीआदि का प्रमुख सहयोग रहा वही अन्य व्यवस्थाओं में भी मनीष चूरा, ओम प्रकाश बियानी, आलोक थिरानी पवन कुमार राठी, राजेश पारीक ,सत्यनारायण पेड़ीवाल राम चांडक ,प्रवीण डागा ,दीपक लखोटिया ,महेंद्र गट्टानी, गौरी शंकर सोमानी , कैलाश जी ,हेमंत शर्मा, बेबी कर नानी धनंजय बियानी, सुरेश राठी,मनीष चूरा, श्री लाल चांडक ,सरला लोहिया ,कविता दमानी ,संतोष राठी ,सीमा चांडक ,चंद्रकला कोठारी, माया चांडक, माला लखोटिया आदि अनेक सदस्य भी उपस्थित थे तथा इन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर के समापन पर शिविर संयोजक शशि बियानी तथा आशीष चुराने महेश्वरी सदन के ट्रस्टी श्री बृजमोहन चांडक एवं राधेश्याम जी राठी का विशेष आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया जिन्होंने की सदैव की भर्ती सामाजिक कार्यक्रमों में हेतु आज के इस शिविर में निशुल्क महेश्वरी सदन उपलब्ध करवाया।