


बीकानेर। शहर के रेलवे वर्कशॉप के समीप गुरुवार सुबह निगम का एक ट्रैक्टर रेल के इंजन से टकरा गया। इस दौरान हादसे में ट्रैक्टर चालक ने कूदकर जान बचाई। रेलवे फाटक नहीं होने के कारण निगम का ट्रेक्टर ट्रेन के इंजन से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेक्टर चालक बाल-बाल बच गया। इस सम्बंध में भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि रेलवे का फाटक नहीं होने के चलते आज बड़ा हादसा टल गया। मेड़तिया ने मांग की है कि रेल प्रशासन इस और ध्यान दे अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।