जिला कलक्टर ने किया कृषि उपज मंडी स्थित खरीद केंद्र का निरीक्षण

Spread the love

बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं और सरसों खरीद का लाभ दिलाने के लिए फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई), कृषि उपज मंडी तथा सहकारिता विभाग को समन्वय कर जिले के सभी केन्द्रों पर खरीद कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर ने बुधवार को बीकानेर कृषि उपज मंडी में स्थापित खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने खरीद कार्य का जायजा लिया और कहा कि जिले में जिन केंद्रों पर अभी तक खरीद प्रारम्भ नहीं हुई है वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू किए जाए। जिला कलक्टर ने एफसीआई , कोऑपरेटिव तथा मंडी अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक भी ली‌ और इस कार्य में आपसी संवाद कर समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का सही दाम समय पर मिले इसे सुनिश्चित किया जाए। सरसों खरीद का जो लक्ष्य दिया गया है उसे प्राप्त किया जाए, इसके लिए अन्य केन्द्रों पर भी खरीद की अनुमति लेकर खरीद शीघ्र प्रारम्भ करवाएं।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि वर्तमान में जिले में गेहूं की खरीद एफसीआई द्वारा की जा रही है तथा सरसों का खरीद का काम कोपरेटिव द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में तेजी लाने से किसानों को उपज का समुचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।
वृष्णि ने कहा कि सभी किसानों को एम एस पी खरीद के बाद समय पर भुगतान मिलना भी सुनिश्चित हो।
*मंडी का किया निरीक्षण*
जिला कलेक्टर ने मंडी स्थित खरीद केंद्र का निरीक्षण करते हुए इन केन्द्रों पर किसानों के लिए विभिन्न आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गेहूं की आक्शन के समय अधिकारी स्वयं उपस्थित रहें।
वर्तमान में छत्तरगढ़ और खाजूवाला केंद्र पर सरसों और गेहूं खरीद प्रारम्भ हो गई है। छतरगढ़ मंडी में खरीद केन्द्र में गेहूं क्रय करने में आ रही समस्या दूर करने के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समन्वय करने को कहा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.