


बीकानेर। हाईसिक्योरिटी जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हार्डकोर अपराधी मोडाराम वापस जेल में सरेंडर नहीं हुआ। जेल प्रशासन ने उसे फरार घोषित कर न्यायालय को अवगत कराया है। जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ के अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल में विचाराधीन बंदी मोडाराम पुत्र तेजाराम शरेरा पुलिस थाना नापासर जिला बीकानेर का निवासी है। न्यायालय की ओर से उसकी पत्नी के इलाज तथा ऑपरेशन के लिए 30 दिन की अंतरिम जमानत मई माह में दी गई थी। उसके बाद मोडाराम की प्रार्थना पर 15 दिन की की अवधि बढ़ाई गई थी लेकिन अंतरिम जमानत अवधि समाप्त होने पर वह हाई सिक्योरिटी जेल में पेश नहीं हुआ। इस बारे में जेल प्रशासन द्वारा न्यायालय तथा जेल मुख्यालय को सूचित कर दिया गया है। मोडाराम को एनडीपीएस एक्ट में सजी हुई थी। बीकानेर जेल में कुछ समय रखने के बाद उसे अजमेर शिफ्ट किया गया था।