


बीकानेर। बीकानेर संभाग के चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील में सोमवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। जिस पर रतनगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को जालान अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया, जहां शव के पहचान के प्रयास किया जाएगा। थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि मेगा हाईवे पर सुजानगढ़ रेलवे पुलिया पर बीकानेर से रतनगढ़ आ रही ट्रेन की चपेट में व्यक्ति आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन तब तब व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची रतनगढ़ पुलिस ने शव को रेलवे ट्रेक से उठाकर मॉर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके से पुलिस को एक बाइक भी मिली है।