कोठारी अस्पताल के पास टेक्सी चालकों में चाकूबाजी

22 year old woman dies after drinking poisonous water
Spread the love

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित कोठारी अस्पताल के पास टेक्सी चालक आपस में झगड़ पड़े। यहां तक कि दोनों पक्षों में चाकूबाजी तक हो गई। घटना क जानकारी मिलने के बाद नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया। फिलहाल दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। घड़सीसर निवासी इब्राहिम ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि दीपेंद्र, हसन और इमरान होली के दिन उसके पास आए और अपना मोबाइल देने लगे। बदले में एक हजार रुपए मांग रहे थे ताकि नशा कर सकें। इब्राहिम ने मना कर दिया तो इन तीनों ने मारपीट शुरु कर दी। चाकू से भी वार कर दिया। इससे चोट लगी है। उधर, इसी मामले में दीपेंद्र उर्फ दीपक ने अलग से एफआईआर दी है। बंगला नगर में रहने वाले दीपेंद्र का आरोप है कि उससे मोबाइल के बदले हजार रुपए मांगे गए थे। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई और ईंट से हमला किया गया। जिससे उसके भी चोट आई है। उसने इब्राहिम और अयूब पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पुलिस अब दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। घटना स्थल से भी पता लगाया जा रहा है कि किसने मारपीट की। चाकूबाजी के आरोप गंभीरता से लेते हु कस पड़ताल कर रही है। दोनों एफआईआर की जांच एएसआई रामभरोसी को सौंपी गई है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.