


बीकानेर। बीकानेर से जयपुर के बीच सफर करने वाले पैसेंजर्स अब हवाई सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे। 17 जून से नाल एयरपोर्ट से बीकानेर-दिल्ली वाया जयपुर की फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट नाल एयरपोर्ट से दोपहर 3.35 बजे उड़ान भरेगी, जो एक घंटे बाद जयपुर और वहां 25 मिनट ठहराव के बाद दिल्ली एयरपोर्ट शाम 6.05 बजे पहुंचेगी। यानी पैसेंजर एक घंटे में जयपुर और ढाई घंटे में दिल्ली पहुंचेंगे। आपको बता दें इससे पहले बीकानेर-दिल्ली के बीच एलाइंस एयर कंपनी की फ्लाइट का संचालन नाल एयरपोर्ट से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को होता था। अब उसी फ्लाइट को वाया जयपुर कर दिया है। बीकानेर से जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू होने से बीकानेर-जयपुर के बीच सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। बीकानेर से जयपुर जाने वाले हवाई यात्रियों को किराए के तौर पर महज 1999 रुपए चुकाने होंगे। नाल एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो जयपुर सर्विस को लेकर यात्रियों में अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है। फ्लाइट शुरू होने से पहले ही करीब 50 प्रतिशत से अधिक यात्रियों ने टिकट ब श्री करवा दी है। एलाइंस एयर कंपनी के अधिक न बताया कि फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी।इसका समय नाल एयरपोर्ट से दोपहर 3.35 बजे होगा, जो जयपुर एयरपोर्ट शाम 4.35 बजे पहुंचेगी। जयपुर में 25 मिनट के स्टॉपेज के बाद यही फ्लाइट शाम 5 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी, जो एक घंटे 05 मिनट बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट संख्या 91833 दिल्ली से दोपहर 12.45 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी, जो दोपहर 1.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। यही फ्लाइट जयपुर से दोपहर 02.10 बजे बीकानेर के लिए उड़ान भरेगी, जो बीकानेर दोपहर 3.10 बजे बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचेगी।