वर्क फ्रॉम होम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Spread the love

बीकानेर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा वर्क फ्राॅम होम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को उपनिदेशक, महिला अधिकारिता कार्यालय में किया गया। कार्यशाला में उपनिदेशक डाॅ अनुराधा सक्सेना ने मुख्यमंत्री वर्क फ्राॅम होम योजना पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से घर बैठे रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इससे महिलाओं को रोजगार से जुड़ने के साथ अपनी पहचान को एक स्थयित्व प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे है। योजना में नियोजनकर्ता और इच्छुक महिलाएं पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती है, जिससे महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र मे अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा विचार प्रस्तुत किये गये और योजना से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गये। कार्यशाला में युवा भारत संस्था के दिनेश पाण्डे, जय भीम संस्था के कुलदीप, आई.एफ.एस.ए.आर. मनोज कुमार, बी.ए.आर.सी जयपुर संजय कुमार, राम मोहन एन्टप्राईजेज जयपुर के संस्था प्रतिनिधि, यू.एन,एफ.पी.ए. पूजा गुप्ता, उरमूल रूरल डवलमेन्ट, करणी जागृती संस्था, वी आर फाउंडेशन, न्यू समिति शिक्षा संस्थान, उरमूल सेतु लूणकरणसर के मुखराम सारण, खण्डेलवाल टेन्ट हाउस, विशाखा जयपुुर के प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक मन्जू भाम्बू, रश्मि व समस्त महिला अधिकारिता विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी ने किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.