


बीकानेर। यूटीबी नर्सेज कर्मचारियों की सेवा यथावत रखने की मांग को लेकर मंगलवार को पीबीएम अस्पताल से जुड़े नर्सेज ऑफिसर्स ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी के कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र बिश्नोई ने बताया कि पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी ने रात को आनन फानन में एक आदेश जारी कर यूटीबी में लगे नर्सिंग कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया। और जब इस संबंध में पता चला कि कार्यमुक्त करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और विरोध हो रहा है, ऐसे में दबाव में आकर अधीक्षक ने आदेश वापिस ले लिया। बिश्नोई ने कहा कि पीबीएम अधीक्षक अपनी हठधर्मिता पर अड़े हुए है कि नर्सिंग कर्मचारियों से जुड़ा काम उनके अधिकार क्षेत्र में आता है। बिश्नोई ने कहा कि इस हठधर्मिता के विरोध में आज अधीक्षक के कार्यालय के सामने बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यूटीबी की सेवा यथावत रखी जाए।