अलर्ट बीकानेर! नाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी मॉकड्रिल से परखी गई तैयारियां

Spread the love

बीकानेर, 5 जुलाई — नाल हवाई अड्डे पर फुल स्केल इमरजेंसी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपलब्ध संसाधनों और एजेंसियों की तत्परता को परखना था। मॉकड्रिल का नेतृत्व सिविल हवाई अड्डा निदेशक राजेंद्र सिंह बघेल ने किया। इस अभ्यास में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), भारतीय वायुसेना (IAF) की फायर फाइटिंग CFT गाड़ियां, एम्बुलेंस, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, राज्य स्वास्थ्य विभाग, राज्य अग्निशमन सेवा, एयरलाइंस प्रतिनिधि, अस्पताल स्टाफ और अन्य संबंधित एजेंसियां शामिल रहीं। आपातकालीन स्थिति में क्विक रेस्पॉन्स सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी एजेंसियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बेहतर समन्वय का प्रदर्शन किया। निदेशक राजेंद्र सिंह बघेल ने मॉकड्रिल के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसी मॉकड्रिल्स हवाई अड्डे की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन क्षमता को सशक्त बनाती हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागी एजेंसियों और कर्मचारियों के सहयोग और योगदान के लिए आभार भी जताया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.