


बीकानेर। शहर के नया शहर थाना क्षेत्र स्थित जसुसर गेट स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आग से दुकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दुकान मालिक आग बुझाने की कोशिश में झुलस गया, जिसे अब अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट से कुछ आगे गली में स्थित इस दुकान में पहले धुआं दिखाई दिया, फिर आग की लपटें नजर आने लगी। आसपास के लोगों ने संभाला तो अंदर दुकानदार सत्यनारायण राठी आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। वो खुद आग की चपेट में आ गए। राठी के कपड़ों में आग लग गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले गए। उधर, आग बुझाने के लिए दमकल भी मौके पर पहुंच गई है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। हालांकि अब आग पर काबू पाया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने अंदर तक पानी की बौछारों से आग पर नियंत्रण पाया। बताया जा रहा है कि ये दुकान इलेक्ट्रानिक आइटम की है। जहां फ्रीज, वाशिंग मशीन आदि रखे हुए थे। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। शार्ट सर्किट के कारण ही आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।