


बीकानेर। रामदेवरा पदयात्री की ट्रक की टक्कर से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोलायत थाने में अक्कासर निवासी 27 वर्षीय बाबूलाल पुत्र मल्लूराम मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा का लड़का प्रेमकुमार अपने मामा के लड़के हरिराम व दोस्त भंवरलाल के साथ रामदेवरा पैदल दर्शन करने गया। 4 सितंबर की रात 10.45 बजे दियातरा गांव से आगे करीब 2 किलोमीटर निकले तो एचपी पेट्रोल पंप के पास बीकानरे की ओर से आ रहे एक ट्रक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे प्रेमकुमार को गंभीर चोटें आई व 6 सितंबर को उसने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा हैड कांस्टेबल सुगनाराम को जांच दी है।