


बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने आबिदगढ़ (आगरा) में श्री मेघ सिंह डिग्री कॉलेज के सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। युवा विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का चलन बढ़ा है। इस दौरान भी विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान देने के प्रयास हों। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन अध्यक्ष जवीर सिंह, सचिव डॉ. रमेश चंद्र जादौन सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।