


बीकानेर। शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अंतर्गत महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, केला में सोमवार को प्रवेशोत्सव के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य समुदाय को शिक्षा के अधिकार और सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक करना था। विद्यालय की प्रधानाचार्य ममता पाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेतृत्व शारीरिक शिक्षक श्री अमजद भाटी ने किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत विशेष रूप से उन बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया गया, जो अभी तक शिक्षा से वंचित हैं या स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान “मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल जाकर नाम लिखाओ”, “शिक्षा है सबका अधिकार”, “आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे” जैसे प्रेरणादायक नारों की तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक किया। रैली में सरकारी स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं — जैसे निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, साइकिल, टैबलेट वितरण, गार्गी पुरस्कार, छात्रवृत्तियां, और बालिकाओं को विशेष प्रोत्साहन — की जानकारी भी दी गई। साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर व्याख्याता चरण सिंह खत्री, वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार, अध्यापिकाएं कांता सुथार, पूजा शर्मा, अफसाना बेबी, सुमन देवी तथा शिक्षक सुरेश कुमार, रामकुमार बोहरा, दीनदयाल मेघवाल, सुनील कुमार, कानाराम, राजेश, कनिष्ठ सहायक प्रियंका सुथार, विद्यालय सहायक रूपाराम और कालूराम उपस्थित रहे।