


बीकानेर। राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आज 14 जून से 20 जून तक पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में तीन दिनों तक और वहीं पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में 4 से 5 दिनों तक आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक राजस्थान में 20 जून से प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। इसके चलते पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में राजस्थान की पूर्वी भागों में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश वहीं उत्तरी भागों में हीट वेव दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज कोटा, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के उत्तरी पूर्वी भागों में मेघगर्जन और आंधी बारिश की गतिविधियां दोपहर के बाद होने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान में आगामी तीन दिन और पूर्वी राजस्थान में आगामी 4 से 5 दिन दोपहर के बाद आंधी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट
प्रदेश में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते मौसम में नमी घुलने लगी है। ऐसे में उमस बढऩे लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारां, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, झुंझुनू और चूरू जिले में हीट वेव लू के साथ कुछ देर बरसात हो सकती है।