


बीकानेर। शहर के सादुलगंज में बीडीए द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर आई टीम को पार्षद मनोज बिश्नोई के विरोध करने पर बिना कार्रवाई के वापस जाना पड़ा सुबह 11:00 बजे टीम पुलिस जाप्ता के साथ सादुलगंज में अतिक्रमण हटाने के लिए आई मौके पर पार्षद मनोज बिश्नोई के पहुंचने पर पार्षद मनोज बिश्नोई ने अपना विरोध दर्ज कराया और कहा यह गरीब आदमी दाढ़ी मजदूरी करके अपना जीवन चलते हैं आप इनको उजाड़ने में लगे हैं इसको लेकर तहसीलदार और पार्षद मनोज बिश्नोई में बहस हुई पार्षद मनोज जी बिश्नोई ने रोड पर जाम लगाने की चेतावनी की तब जाकर टीम बिना कार्रवाई की लोटी।