


बीकानेर। बीकानेर में हाल ही में एक व्यापारी के साथ लूट के प्रयास का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार जनों को गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात ये है कि इनमें से व्यापारी की दुकान में काम करने वाला भी शामिल है। जिसने दुकानदार से डेढ़ लाख रुपये एडवांस में ले रखे थे। जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर व्यापारी की लूट का षडय़ंत्र रचा। पुलिस ने इस मामले में तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले 22 वर्षीय अमीर खां, पेमासर निवासी 20 वर्षीय रसीद व जामसर हाल गौरसिया मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय सद्दाम तथा पेमासर निवासी 18 वर्षीय पूनम को गिरफ्तार किया है।बता दें कि मंगलवार को व्यापारी मनोज पित्ती अपनी दुकान फड़बाजार जाने के लिए निकला था। उसके पास एक बैग था। रामपुरिया हवेली के पास पहुंचा तो तीन नकाबपोश बिना नम्बर की मोटर साइकिलों पर आए और मनोज से बैग छीनने की कोशिश की। जिसमें रुपये थी। इन्होंने बेसबॉल बेट से मनोज के हाथ पर मारी। जिससे उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया।